कंगना संग विवाद होने पर ऋतिक ने कहा था कि ‘कंगना की ईमेल आईडी से उन्हें साल 2013-14 में एक नहीं बल्कि कई मैसेज आए थे।’ वहीं अब खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए एक्टर को समन भेजने भेज सकती है। बताया जा रहा है कि साल 2016 में कंगना रनौत से जुड़े एक ई-मेल केस यह समन भेजा जा रहा है। आपको बता दें इससे पहले इस मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही थी। जिसके चार साल इस केस को ट्रांसफर कर दिया गया।
फिल्मों में मां का रोल निभाने वाली Urmila Bhatt का हुआ दुखद अंत, गला काटकर की गई थी हत्या
ऋतिक और कंगना की लव स्टोरी की बात करें तो फिल्म ‘कृष 3’ ( Krish 3 ) की शूटिंग के सेट से दोनों के बीच प्यार होना शुरू गया था। खबरों की मानें तो बताया जाता है कि सेट पर ही कपल के बीच नज़जीकियां बढ़ने लगी थी। वहीं एक इंटरव्यू में कंगना ने साफ बताया था कि कैसे ऋतिक उनके बर्थडे पार्टी पर खुलकर नाचे थे। वहीं बाद में उन्होंने शादी करने से मना कर दिया था। वहीं ऋतिक का कहना था कि कंगना मानसिक तौर पर बीमार हैं।