बॉलीवुड

सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी पर कोर्ट का फैसला, फिल्म ए सर्टिफिकेट के साथ होगी रिलीज

सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी पर कोर्ट का फैसला, फिल्म ए सर्टिफिकेट के साथ होगी रिलीज

Dec 14, 2017 / 03:03 pm

Riya Jain

Mohalla Assi

सालों से ठण्डे बस्ते में पडी फिल्म मोहल्ला अस्सी के रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है।हाईकोर्ट ने अपने दिये फैसले में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को ये आदेश दिया है कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ जारी किया जाये।

गौरतलब है कि मोहल्ला अस्सी फिल्म हिन्दी के मशहूर कथाकार काशीनाथ सिंह के चर्चित उपन्यास ‘काशी का उपन्यास’ पर बनी है। जिसपर सालों से थियेटर जगत में नाटक होते आये है, जिसे खासा पंसद भी किया गया है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में सनी देओल , साक्षी तंवर और रवि किशन हैं।

हाईकोर्ट ने 30 जून 2015 को इस फिल्म पर ये कहकर रोक लगा दी थी कि इस फिल्म से लोगो की धार्मिक भावनाँए आहत हो सकती है।सेंसर बोर्ड ने पहले ही इस फिल्म में 10 कट लगाने का सुझाव दिया था और कहा था कि इसके बाद अधिकरण इसकी समीक्षा करेगा और मामले पर पुनर्विचार करेगा। लेकिन पिछले साल इस फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुये कोर्ट ने इस फिल्म को रिलीज करने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीएफसी के 10 कट के फरमान को निरस्त करते हुये सिर्फ 1 कट की जरुरत ही फिल्म में महसूस की।

बता दे कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड से लेकर साहित्यिक और राजनैतिक गलियारों में काफी विवाद रहा। जिसके बाद इस फिल्म को बैन कर दिया गया। बैन होने के कुछ समय बाद ही ये फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गयी। जिसका असर अब रिलीज होने के बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तय माना जा रहा है।

ये फिल्म बनारस के अस्सी घाट और उसके आस पास के इलाके में हुयी है। इस फिल्म में बनारस के चाय की दुकानों पर होने वाली हंसी ठिठोली से लेकर बनारस के बिन्दास माहौल को फिल्माया गया है । कुछ इन्ही कारणों से बनारस के लोगों को इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी पर कोर्ट का फैसला, फिल्म ए सर्टिफिकेट के साथ होगी रिलीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.