
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतो की गिनती शुरू हो चुकी है जिनके परिणाम आने भी शुरू हो गए है। हर पार्टी पर लोगों की नजरे पूरी तरह से लगी हुई है। शुरुआती रुझानों से साफ पता चल रहा है कि जनता ने फिर एक बार आम आदमी पार्टी के पक्ष में अपना वोट देकर उन्हें इस तख्त में बैठाने का फैसला ले लिया है। आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होती दिख रही है। इस बढ़ती जीत को देख आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वही इस तरह का उत्साह सिंगर विशाल ददलानी में भी देखने को मिल रहा है जिन्होनें अभी एक ट्वीट के जरिये दिल्ली के परिणामों को देख बड़ी बात कह दी है।
विशाल ददलानी का ट्वीट
विशाल ददलानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर आप के समर्थन में लिखा है ' हारे तो मेहनत करेंगे जीते तो और मेहनत करेंगे। मैं ये नतीजें नहीं देख सकता।काफी तनावपूर्ण लगता है।नतीजों के बाद मैं फिर मिलता हूं। मुझे उम्मीद है जो देश के लिए सबसे अच्छा होगा, वही देखने को मिलेगा। मैं अपने आम आदमी पार्टी के भाईयों और बहनों को कहना चाहता हूं कि आज जब हम जीत जाए तो आप विनम्र रहिएगा, जमीन से हमेशा जुडे रहिएगा। जय हिंद'
अरविंद केजरीवाल के समर्थक हैं विशाल
विशाल ददलानी के इस ट्वीट को देखने के बाद लग रहा है कि सिंगर विशाल अरविंद केजरीवाल के कितने बड़े समर्थक हैं। उन्होंने कई मौकों पर पार्टी की मदद की है.। याद दिला दें, जब दिल्ली चुनाव का प्रचार जोरों पर था, तब विशाल ददलानी भी मैदान में उतर आए थे. उन्होंने आप विधायकों के लिए वोट मांगे थे। ऐसे में विशाल का आम आदमी पार्टी के लिए ये ट्वीट करना लाजिमी हो जाता है।
Updated on:
11 Feb 2020 12:42 pm
Published on:
11 Feb 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
