अशोक दुबे के मुताबिक, ‘हमने कल CINTAA से बात की। साथ ही हम गाइडलान्स बना रहे हैं कि कैसे शूटिंग की शुरुआत की जा सकती है। हमारे मुख्य लोग एक्टर्स और टेक्नीशियन हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमने बात की और हम इस पर काम कर रहे हैं कि काम करने की स्थिति क्या हो सकती है। शनिवार को एक बार फिर हम लोग बात करेंगे और यह तय करेंगे कि कैसे आगे बढ़ा जा सकता है।’
साथ ही अशोक दुबे ने बताया कि ‘शूटिंग कब शूरू होगी अभी कुछ तय नहीं है। मुंबई रेड जोन के अंतर्गत है और 17 मई तक तो लॉकडाउन है ही। अम अभी शूटिंग करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम लोगों ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से भी बात की है और उन्होंने कहा है कि इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन इस मामले पर बात करके आगे बढ़ेंगे।’
आपको बता दें कि पहले लॉकडाउन से ही फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग बंद है। वहीं सारे सिनेमाघरों पर भी ताला लगा हुआ है। ऐसे में खबर है कि फिल्म इंडस्ट्री को 1 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है।