कोरोना वायरस की जंग में ‘खान्स’ का योगदान, पीएम केयर्स फंड के अलावा कई संस्थाओं में दान की सहायता राशि वरुण धवन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। एक्टर ने एक ऑफिशियल लेटर के जरिए बताया कि ‘लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए हर गुजरते दिन के साथ मैं उनके लिए सोचता रहता हूं जिनके पास इस वक्त घर नहीं है, जॉब नहीं है। तो इस हफ्ते मैंने फैसला लिया है कि ऐसे लोगों के लिए फ्री भोजन उपलब्ध कराऊंगा।’
वरुण धवन ने आगे कहा कि ‘जो इस संकट की घड़ी में जो अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना कोरोना से लड़ रहे हैं मैं उन डॉक्टर्स सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ को भोजन उपलब्ध कराने की निश्चय करता हूं।’ वरुण ने साथ में कहा कि ‘ये एक छोटा कदम है लेकिन इस संकट की घड़ी में हर कदम गिना जाएगा। मैं यह सब करता रहूंगा जितना भी मैं कर सकता हूं।’ आपको बता दें कि एक्टर के इस कदम की काफी सराहना की जा रही है।