बतादें कि पालतू जानवरों पर हो रहे इस अत्याचार के खिलाफ इससे पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी ऐसे लोगों को लताड़ लगाई थी, सोनम के बाद इसी रास्ते पर दबंग फेम एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस बुरे दौर में पालतू जीवों को बदहाली के लिए छोड़ने वालों की ट्विटर के माध्यम से क्लास ली हैं।
पालतू जानवरों को भगाने के चलते गुस्से में हैं सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट पर लोगों को संदेश दिया है कि “मैं कुछ समय से देख रही हूं कि लोग अपने पालतू कुत्तों को घरों से बाहर निकाल कर छोड़ दे रहे हैं, उन्हें लगता है कि वायरस इन जीवों की वजह से फैल रहा है।“ सोनाक्षी आगे ऐसे लोगों पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखती हैं कि- “ऐसे लोग बेदिमाग हैं और केवल उन्हें अपनी अज्ञानता और बेदर्दी को छोड़ने की जरुरत है” सोनाक्षी के गुस्सा निकालने पर लोगों ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं।
अब सोनाक्षी को इंतज़ार है इस बुरे दौर के गुज़रने का ताकि वो अपनी पसंदीदा चीजों का लुत्फ उठा सकें, वैसे उन्हें समुद्र में गोते लगाना बेहद पसंद है हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो समंदर में डाइव लगाती हुई नजर आईं थीं।