किशोर और लता ने दी थी आवाज
फिल्म ‘ज्वार भाटा’ वर्ष 1973 में रिलीज हुई थी। इसको हरगोबिंद और एन.भंसाली ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में साइरा बानो, जीवन, राजेन्द्र नाथ और सुजीत कुमार जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था और आवाज किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने दी थी।