
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप अब पूरी दुनिया में अपना कहर बरसा रहा है। जिस गति से वो भारत में फैल रहा है उसे देखते हुए लोग काफी चितिंत से नज़र आ रहे है। हर जगह मौत का खौफ उनकी नींद को उड़ा रहा है। क्योकि कोरोना के चलते अब तक पूरी दुनिया में 5000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में इस डर से लोग काफी सावधानी बरत रहे है। इसके डर से आइपीएल जैसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट को भी कैसिंल कर दिया गया। अब तो एंटरटेनमेंट जगत पर इसके डर से अछूता नही है।
जी सिने अवॉर्ड में पब्लिक की नो एंट्री
बताया जाता है कि IIFA अवॉर्ड टलने के के बाद अब जी सिने अवॉर्ड में भी काफी सावधिनायां बरती गई है। जिसमें बताया जाता है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जी सिने अवॉर्ड में आम जनता को जाने से मना कर दिया गया है। अब आम जनता इस अवॉर्ड शो को टीवी पर ही देख पाएगी।
83 का ट्रेलर रिलीज टला, ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कैंसिल
इसके साथ ही कोरोना के असर से कई फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। रणवीर सिंह की फिल्म 83 के ट्रेलर लॉन्च की डेट भी कैसिंल कर दी है। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को भी पोस्टपोन कर दिया गया है। कोरोना के चलते अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग भी रद्द कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग को अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Updated on:
14 Mar 2020 03:10 pm
Published on:
14 Mar 2020 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
