बॉलीवुड

Corona Virus ऋतिक रोशन ने वीडियो किया शेयर, फैंस से की ये खास अपील

ऋतिक ने अपने वीडियो में कहा, ‘हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस एक ऐसी सच्चाई है जो जोरों से फैल रही है।

Mar 25, 2020 / 01:12 pm

Shaitan Prajapat

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही अपने घर पर ही रहने की अपील कर रहे हैं। अभिनेता Hrithik Roshan ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से कहा कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर में ही रहें और सभी विशेष रूप से अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें।

उन्होंने अपने वीडियो में कहा, ‘हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस एक ऐसी सच्चाई है जो जोरों से फैल रही है। अब हम इस बीमारी से, इस सच्चाई से, इस हालात इससे मुंह मोड़ नहीं सकते। इसका सामना करना है और सामना करने के लिए कुछ कदम है जो हम उठा सकते हैं जो इस महामारी को रोक सकती है। सबसे पहला कदम है अपने हाथों को अपने आप साफ रखें। यह एक आसान ही रास्ता है। इस महामारी को रोकने के लिए। दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग है। एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। यह वक्त अपने परिवार और दोस्तों से मिलने का नहीं है। यही वो समय है जब आपको पार्टियों में शामिल नहीं होना है।’

https://twitter.com/hashtag/COVID%E3%83%BC19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अभिनेता ने आगे कहा, ‘प्लीज मेरी बात सुने अगर आपको एक दूसरे को कांटेक्ट में रखना है तो फोन का वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वक्त बहुत नाजुक है दोस्तों अगर यह वक्त हमारे हाथों से निकल गया तो पता नहीं क्या होगा। जो मैं कहता हूं प्लीज ध्यान से सुने आइए थोड़ा जिम्मेदार बनते हैं। इस घड़ी में हम सब एक साथ हैं एक दूसरे का ख्याल रखते हैं ऑल द बेस्ट माय लव टू ऑल।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Corona Virus ऋतिक रोशन ने वीडियो किया शेयर, फैंस से की ये खास अपील

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.