सुशांत सिंह की मौत पर संजय ने ट्वीट ( Sanjay Tweet ) में लिखा की ‘छिछोरे ( Chichore ) हिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सात फिल्में साइन की थी। छह महने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं क्यों? फिल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है। इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला। सुशांत को विनम्र श्रद्धांजल!’ उन्होंने अपने ट्वीट के मध्यम से सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड इंडस्ट्री को बताया।
सुशांत की मौत से हैरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Union Minister Smriti Irani ) ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं, समझ नहीं आ रहा हैं कि आपने क्यों इस तरह से किया। एक उज्ज्वल युवा बच्चे के तौर पर जो बालाजी के लिए आ या था एक सितारा बना जिसने पूरे राष्ट्र को अपना कायल बनाया. तुमने एक लंबा सफर तय किया था और अभी कई और मील की दूरी पर जाना था। तुम भी जल्द ही चले गए। सुशांत सिंह राजपूत तुम्हारी याद आएगी।’
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर इंडस्ट्री पर लगातार गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुशांत को काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था कि जिसमें कई बड़े प्रोड्यूसर का नाम भी शमिल है। इन यश राज ( Yash Raj ), करण जौहर ( Karan Johar ) का जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।