बॉलीवुड

अब ब्लैक मनी से लड़ेगा कमांडो!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन को खत्म करने के लिए जो ऐतिहासिक फैसला लिया है, उसकी लंबी समय तक चर्चा होगी...

less than 1 minute read
Nov 11, 2016
commondo
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से काला धन खत्म करने के लिए हाल ही ऐतिहासिक कदम उठाया। इसके साथ ही बॉलीवुड को भी एक सब्जेक्ट मिल गया, जो आने वाले कई सालों तक इस विषय को भुनाया जाता रहेगा। इसी कड़ी में विपुल की अगली फिल्म 'कमांडो 2' का नाम जुड़ गया है। यह फिल्म काले धन पर आधारित है। 'फोर्स 2' के बाद उनकी फिल्म कमांडो का सीक्वल 'कमांडो 2' आ रहा है, जो छह जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। यह फिल्म भी काले धन पर ही बनी है और इस फिल्म को आज से दो साल पहले लिखा गया था।

फिल्म के निर्देशक देवेन भोजानी हैं। उन्होंने यह फिल्म रितेश शाह और विपुल के साथ लिखी है। उन्होंने कहा कि फिल्म में विद्युत जामवाल एक बार फिर एक कमांडो बन कर लौट रहे हैं, जिसका उद्देश्य देश के काले धन को वापस लाना है। देवेन ने कहा कि रितेश ने उन्हें सुझाव दिया था कि क्यों न काले धन पर फिल्म बनाई जाए। वह मोदी के फैसले पर कहते हैं, "पूरे देश की तरह उनका परिवार भी प्रधानमंत्री के फैसले से उतना ही हैरान है, जितने देश के अन्य लोग हुए हैं।"

फिल्म में भी एक प्रधानमंत्री हैं, जो देश में बदलाव लाना चाहता है। विपुल ने कहा कि वह मोदी के इस फैसले से खुश हैंं। यह एक दूरदर्शी सोच है और हमें इस सोच में प्रधानमंत्री का साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिसर्च के दौरान उन्हें पता चला कि काला धन कैसे बनता है और कैसे वह देश से गायब किया जाता है। फिल्म में यह दर्शाया गया है कि काला धन एक देश से दूसरे देश में भेजा जाता है।
Published on:
11 Nov 2016 06:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर