bell-icon-header
बॉलीवुड

आखिर क्यों रो पड़े सभी को हंसाने वाले कॉमेडी स्टार राजपाल यादव, इंटरव्यू में सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी

Rajpal Yadav Story: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के बारे में कुछ अनसुने किस्सों का खुलासा किया है।

Jun 26, 2023 / 04:45 pm

Adarsh Shivam

राजपाल यादव

Rajpal Yadav Story: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव अपनी शानदार कॉमेडी और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। कॉमेडी स्टार अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वे ऑन स्क्रीन एक्टर जीते खुश दिखाई देते हैं, उसे ज्यादा उन्होंने रियल लाइफ में दुख और परेशानी झेला है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजपाल ने अपने जीवन के बारे में कुछ अनसुने किस्सों का खुलासा किया है।
पहली पत्नी की मौत से टूट गए थे राजपाल
अपनी पत्नी की मौत से लेकर पिता के संघर्ष तक की कहानी सुनाई है। राजपाल यादव को आखिरी बार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादे’ में देखा गया था। एक इंटरव्यू में राजपाल ने कुछ खुलासा किया कि है, जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। राजपाल यादव पर्दे पर जितना खुश दिखाते हैं अंदर उतने ही दुखी है। इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि मेरी पहली पत्नी की मौत से में टूट गया था।
राजपाल यादव ने सुनाई अनसुनी कहानी
राजपाल यादव ने बताया, “पहली पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। इस दौरान उनका निधन हो गया। मुझे बेटी के जन्म के दूसरे दिन मेरी पत्नी से मिलना था, लेकिन मैं उनका शव अपने कंधों पर ले जा रहा था। मेरे परिवार, मेरी मां, मेरी भाभी को धन्यवाद, ऐसा कभी नहीं लगा कि मेरी बेटी के पास उसकी मां नहीं है, वह बहुत लाड़ दुलार से बड़ी हुई है।”
कॉमेडी स्टार ने कहा, “साल 1991 में अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद, मैं बिखर सा गया था। इस दौरान मैंने NSD में पढ़ाई की, टीवी और फिल्में कीं। साल 2000 में, जब मेरी फिल्म ‘जंगल’ रिलीज हुई, तो मुझे महसूस हुआ कि अब सब सही हो चुका है।”
यह भी पढ़ें

बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बर्थडे में मलाइका अरोड़ा ने किया डांस, लीक हुआ इनसाइड वीडियो

राजपाल ने आगे कहा, “मैं 31 साल का था और तब मेरी मुलाकात राधा से हुई। मैं साल 2001 में ‘द हीरो’ की शूटिंग के लिए गया था, जहां हम मिले। दोनों परिवारों की सहमति के बाद हमने साल 2003 में शादी कर ली। इसके बाद राजपाल यादव ने अपने पिता की तारीफ करते हुए रो पड़े और अपने पिता को एक योद्धा बताया।
राजपाल यादव ने पिता को बताया योद्धा
कॉमेडी स्टार ने बताया, “मेरे पिता बहुत समझार और बहादुर थे। जब उनकी मौत उनके करीब थी, तब भी वह हिम्मत नहीं हारे और मुझे जाते-जाते भी काफी कुछ सिखा के गए। मेरे पिता ने कहा कि कभी जिंदगी में हार नहीं मना चाहिए तुम एक योद्धा हो और योद्धा कभी हार नहीं मनाते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आखिर क्यों रो पड़े सभी को हंसाने वाले कॉमेडी स्टार राजपाल यादव, इंटरव्यू में सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.