खबरों की माने तो 24 जून ( Shooting Will Start From 24th june ) से कपिल शर्मा फिर से अपने कॉमेडी शो की शूटिंग को करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सिनेमाघरों के बंद होने से कोई भी कलाकार फ्रोमोशन के लिए नहीं आएगा। ऐसे में लॉकडाउन के बीच सबके हीरो बने सोनू सूद ही शो के पहले एपिसोड ( Sonu In First Show ) में दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार शो में बहुत अलग देखने को मिलेगा।
बता दें शो में काफी ज्यादा बदलाव दिखाई देगें। महाराष्ट्र सराकर की गाइडलाइन ( Shooting Guidelines ) के मुताबिक सेट पर 33 फीसदी लोग ही सेट पर होगें। सेट पर भीड़ कम रखने की बात कही गई है। साथ 65 वर्षीय पुरूष और महिला ( Not Allowed 65 Year Ladies and Gents ) को सेट पर आने की बिल्कुल मनाई है। इस बीच शो की जज अर्चना पूरन सिंह ( Archana Puran Singh ) ने कहा कि ‘वैसे तो अक्सर उनके शो में बॉलीवुड स्टार्स आते हैं। लेकिन इस बार सफलता पाने वाले व्यक्ति भी उनके शो में आकर उनकी शान बढ़ाएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘कोरोनावायरस ने बहुत कुछ सिखाया है। कई लोगों ने इस जंग में जीत भी पाई है। इन तमाम लोगों को हम अपने शो में बुलाएंगे। इस बार शो में बॉलीवुड स्टार्स की जगह कई तरह के गेस्ट भी शो में देखने को मिलेंगे।’