सोनू निगम को परेशान करना छोड़ दो सुनील ने भूषण कुमार को खरी—खोटी सुनाते हुए एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि लोग तुम्हारे पैर छूते हैं और खुद को स्टार समझते हैं, जैसे उन्हें पद्मभूषण मिल गया हो। साथ ही उन्होंने सोनू निगम को सपोर्ट करते हुए कहा कि सोनू निगम संगीत के भगवान हैं। वे किसी कंपनी के मोहताज नहीं हैं। वे अपने आप में खुद एक कंपनी हैं। उनके पास भगवान का दिया सबकुछ है। उन्हें प्रताडति करना बंद कर दो। मैं स्व.गुलशन कुमार की इज्जत करता हूं।
सोनू का गाना सलमान से डब कराया
सुनील पाल ने कहा कि सोनू निगम का गाया सॉन्ग ‘हैंगओवर’ तुमने सलमान खान से डब करवा दिया। किसी से पूछा तुमने। साथ ही उन्होंने कहा कि तुमने चोरियां करके अपनी तिजोरियां भरी हैं। गुलशन कुमार अलग—अलग कंपनियों के गानों के कवर वर्जन बना कर उस पर टी—सीरीज का ठप्पा लगाकर बेचा करते थे। उनके लिए मेरे मन में इज्जत है। वो आदमी जीरो से हीरो बना था। लेकिन तुम क्या कर रहो। अब तुम सोनू निगम को उल्टा सीधा बोलते हो।
बड़े—बड़े स्टार्स को थैंक्यू बोला कभी सुनील पाल ने आगे कहा कि ‘प्यार झुकता नहीं’ से टी सीरीज हिट हुई लेकिन क्या कभी शब्बीर कुमार को घर बुलाया, उनके लिए थैंक्यू निकला। क्या कभी लता जी के लिए थैंक्यू निकला। अच्छे—अच्छे सिंगर सुरीले घर पर बैठे हैं और सुरहिले तुम्हारे सिर पर बैठे हैं।
बच्चे हो बच्चे बने रहो आगे सुनील ने कहा कि क्यों कंपनियों की लड़ाई कर रहे हो। होश में आ जाओ। हर बुराई का अंत होता है। सुनील ने उन्हें रीमिक्स गानों पर भी लताड़ लगाते हुए कहा कि शर्म करो। बच्चे हो बच्चे ही बने रहो। सुनील ने अपने स्ट्रगल के दिन याद करते हुए कहा कि मैं एक साल तक टी सीरीज के चक्कर लगाता रहा था ताकि मेरा आॅडियो बन जाए। मैं वहां जाता था तो मुझे 3—4 घंटे इंतजार कराया जाता और बिना मिले ही वापस आना पड़ता था। कोई पानी तक नहीं पूछता था। ऐसा व्यवहार करते हो तुम कलाकारों के साथ।