पोस्टर में एक छोटा सा बच्चा गोविंदा ( Govinda ) के पैर को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल,ये फिल्म ‘हत्या’ ( Hatya ) का पोस्टर है। इस तस्वीर में बच्चा काफी डरा हुआ है। जैसे ये किसी से बचने की कोशिश कर रहा हो। इस फोटो को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा है- “मुझे आज ये तस्वीर मिली। लेकिन क्या आप जानते इस तस्वीर में जो बच्चा दिखा पैर पकड़कर खड़ा है वो कोई और नहीं बल्कि मैं हूं। मैं इस फिल्म था नहीं लेकिन इस फिल्म के लिए उस चाइडल एक्टर के पास डेट्स नहीं थी। इस पोस्टर के लिए फिर उसकी जगह मेरा फोटोशूट करवाया कराया गया। ये मेरा पहला काम था।
कृष्णा की इस तस्वीर को लोग बहेद ही पसंद कर रहे हैं। कमेंट कर एक यूजर ने लिखा-‘ऐसा लगा रहा है शायद आपने बचपन में ही अपने मामा की टांग खिंचाई शुरू कर दी थीं।’ बता दें कृष्णा और गोविंदा के बीच बेहद ही गहरा रिश्ता है। कृष्णा उन्हें अपनी दूसरी मां मानते हैं। इन दिनों कृष्णा ‘द कपिल शर्मा शो’ ( The Kapil Sharma Show ) सपना के किरदार में नज़र आ रहे हैं। जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।