
Tomchi Movie Poster unveiling: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मोस्ट अवेटेड फैमिली फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर लॉन्च किया। यह इवेंट कला और राजनीति के संगम बना, जिसमें दोनों क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
पोस्टर लॉन्च के मौके पर अभिनेता मनोज बख्शी, नरेंद्र बेदी, और फिल्म के निर्माता-निर्देशक राजेश गुप्ता मौजूद रहे। फिल्म में रति अग्निहोत्री, मधु साहा, डेलनाज ईरानी, यशपाल शर्मा, उपासना सिंह और महेश ठाकुर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी आशीष सिन्हा ने लिखी है, और इसके गीतों को प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है। टीवी एक्ट्रेस आशना किशोर और गायक भागवत किशोर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और शाहनवाज हुसैन सहित कई भाजपा नेताओं ने फिल्म की संवेदनशील और क्रिएटिव थीम की तारीफ की। निर्देशक राजेश गुप्ता ने फिल्म की थीम पर बात करते हुए कहा, “टोमची मासूमियत, दोस्ती और सही काम के महत्व को दर्शाती है। यह फिल्म दर्शकों को मुस्कुराने और इमोशन से जुड़ने पर मजबूर कर देगी।”
फिल्म की कहानी छह नटखट बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो टोमची नाम के प्यारे कुत्ते से दोस्ती कर लेते हैं। जब वे उसे उसके असली मालिक तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं, तब टोमची चोरी हो जाता है। इसके बाद बच्चे उसे ढूंढ़ने के लिए एक साहसिक यात्रा पर निकलते हैं।
Published on:
15 Apr 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
