शोकसभा में शामिल होने के लिए ऑफर किए 5 लाख रुपए
दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्टर चंकी पांडे ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। एक्टर ने बताया कि एक बार उन्हें एक शोकसभा का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया। शोकसभा का हिस्सा बनने के लिए उन्हें 5 लाख रुपए ऑफर किए थे। एक्टर ने बताया कि उन्हें उस शोकसभा में जाकर खूब रोना-धोना था और वहां पर मौजूद उन तमाम लोगों को यह दिखाना था कि उस शख्स के जाने का दुख सबसे ज्यादा चंकी पांडे को है।
इस शख्स ने दिया था एक्टर को ऑफर
अब आपको बतातें हैं कि आखिर कौन था वह शख्स जिसने एक्टर को यह ऑफर दिया था। चंकी ने इंटरव्यू में बताया कि ‘यह किस्सा साल 2009 का है। उन्हें मुलुंद की एक बिजेनस फैमिली थी। जिन्होंने उनसे इस बात की गुजारिश की थी।’ बिजनेस फैमिली का कहना था कि ‘वह उनके वारिस के अंतिम संस्कार में शामिल हों। एक्टर ने बताया कि वह इसलिए ऐसा करना चाहते थे ताकि शोकसभा में मौजूद लोगों यह समझ पाएं कि बिजनेसमैन फिल्मों में अपना पैसा लगा चुके हैं। ऐसे में वह उनका उधार नहीं चुका पाएंगे।’
ऑफर सुनने के बाद एक्टर ने लिया यह फैसला
चंकी ने बताया कि ‘जब उन्होंने सुना कि उन्हें एक शोकसभा में जाना है और रोना-धोना करना है और फिर एक जगह खड़े रहना है। यह सुनकर वह इतने हैरान हुए कि उन्हें लगा कि वह चक्कर खाकर वहीं बेहोश हो जाएंगे। चंकी ने बताया कि यह ऑफर सुनकर उन्होंने जाने से मना कर दिया, लेकिन इस परिवार की प्रॉब्लम को देखते हुए उन्होंने अपनी जगह किसी और को वहां भेज दिया।’