इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच (Cating Couch) को लेकर हमेशा से बयानबाजी होती रहती है। इसी सिलसिले में मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी एक विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा,फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होते हैं, लेकिन रेप नहीं होता। यहां कोई भी आपसे जबरदस्ती नहीं करता, आप जो करते हैं अपनी मर्जी से करते हैं। उनके इस बयान से बॉलीवुड के गलियारों में सनसनी मच गई थी। कई लोगों ने उनके इस बयान का काफी विरोध किया था।
सरोज खान ने साथी कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya ) पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि वे डांसर्स का शोषण कर रहे हैं। वे नए और स्ट्रगलिंग डांसर्स औऱ कोरियोग्राफर्स का गलत फायदा उठा रहे हैं।उनके इस बयान से गणेश आचार्य समेत कई लोग नाराज हो गए थे। गणेश ने सभी आरोपों को झूठा बताया था।
हम आपके हैं कौन समेत कई दूसरी मूवीज में सलमान खान (Salman Khan) और सरोज खान ने एक साथ काम किया है। मगर साल 2016 में मास्टर जी ने सलमान पर उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि एक बार एक पेशेंट सलमान से बात करना चाहती थी। इसी के सिलसिले में उन्होंने अपने एक साथी से कहा कि वो सलमान खान को फोन दें और कहें कि मास्टर जी बात करना चाहती हैं। मगर सलमान ने उनका फोन लेने से इंकार कर दिया था। इससे वह काफी खफा हो गई थीं। उन्होंने कहा,’ये बेहद गलत रवैया है। वह मुझे जानते है और कितनी फिल्मों में हमने साथ में काम किया है, लेकिन इस तरह का व्यवहार अपमानीय है।’