यही वजह थी कि युवा सबसे ज्यादा ( Youth Active on Tiktok ) इस ऐप पर काफी एक्टिव रहा करते थे। आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवु़ड ( Bollywoo ) और हॉलीवुड ( Hollywood ) के कई सेलेब्स ( Celebs active on tiktok app ) इस ऐप पर खूब एक्टिव होकर लोगों को एंटरटेन ( People Entertain ) करत थे। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जो शुरू से चाहते थे कि यह ऐप बैन हो जाए। टिकटॉक को बैन करने को लेकर पहले भी कई बार खबरें सामने आ चुकी थीं। अब सरकार के इस फैसले वह लोग काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर टिकटॉक बैन ( Tiktok Ban Memes Viral On Internet ) पर मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
टिकटॉक के बैन ( #Tiktokban ) होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ( Social Media users) फिल्मों के फनी सीन्स ( Film Funny scene ) और डायलॉग्स ( Movie dialogues ) का इस्तेमाल कर मीम्स बना रहे हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैस एक्टर जॉनी लिवर ( johnny lever ) के फनी एक्सप्रेशन का इस्तेमाल कर लिखा ‘अभी मज़ा आएगा ना बीडू’।
चाइनीज ऐप टिकटॉक को इस्तेमाल करने में बॉलीवुड के सेलेब्स ( Bollywood Celebs Using Tiktok App ) भी सबसे आगे हैं। वहीं उनके फॉलोअर्स की संख्या ( Celebs Followers ) भी काफी है। ऐसे में टिकटॉक के बैन ( Tiktok Ban News ) होने की खबर सुन सभी स्टार्स ने टिकटॉक पर लास्ट ( Celebs Shared Last Video ) वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस ( Celebs to say bye to fans ) से अलविदा कहा। साथ नही सोशल मीडिया के और प्लेटफॉर्म ( Social Media Other Platform ) पर जुड़े रहने का वादा किया।