कंगना ने कहा कि फिल्में बड़े पर्दे के लिए बनाई जाती हैं, इसलिए ज्यादा ड्रामैटिक होती हैं। अब बदलते परिदृश्य में कंटेंट किस तरह से अपना स्वरूप बदलेगा, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी उनको बहुत कुछ हासिल करना है। उन्हें स्टारडम आसानी से हासिल नहीं हुआ है। ऐसे में लॉकडाउन के बाद जिंदगी कैसे मुड़ेगी, सब कुछ उस पर निर्भर करेगा।
इन दिनों कंगना अपने आलीशान बंगले को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस के इस आलीशान घर की कीमत 48 करोड़ रुपए बताई जा रही है जो कि मुंबई के पाली हिल में स्थित है। इस बंगले की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी पोस्ट की है। एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया कि इतनी बड़ी प्रॉपर्टी लेना एक रिस्क था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया उनके परिवार और करीबी भी इसके सख्त खिलाफ थे।
अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि मेरा सुझाव खुद का स्टूडियो बनाने का था। लेकिन इस बीच ‘रंगून’ और ‘सिमरन’ जैसी कई फिल्मों ने काम नहीं किया। यह मुंबई में वास्तव में बहुत महंगी प्रॉपर्टी है। यह बंगला है, एक फ्लैट नहीं। इसलिए इसमें थोड़ा वक्त लगा। लेकिन ‘मणिकर्णिका’ के बाद चीजें बदलीं और मैं इसे जिस हिसाब से बनाना चाहती थी उस हिसाब से बना पाई।