‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 23.10 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, आज ईद के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की कहानी
यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड एक एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है। फिल्म की कहानी और कार्तिक की दिल छू लेने वाली एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और विजय राज ने अहम रोल प्ले किया है।