‘लगता है कि मेरा कोई हिस्सा चला गया’
भूमि पेडनेकर ने चंद्रो दादी का किरदार स्क्रीन पर प्ले किया था। चंद्रो के निधन से दुखी भूमि ने ट्वीट में लिखा,’ चंद्रो दादी के जाने की खबरे से दुखी हूं। लगता है कि मेरा कोई हिस्सा चला गया। उसने खुद अपने नियम बनाए और कई लड़कियों को अपने सपने पाने का रास्ता दिखाया। उसकी विरासत इनमें जिंदा रहेगी। परिवार को सांत्वना। मैं खुशनसीब हूं कि मैंने उनके बारे में जाना और वो बनी।’ एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपने ट्वीट में चंद्रो दादी को याद किया। उन्होंने लिखा,’आप हमेशा उन लड़कियों में जीओगी जिनमें आपने जीने की आशा भरी थी।’ तापसी ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वे और च्रद्रो विक्ट्री साइन बना रहे हैं।
परम्पराओं और उम्र की जंग जीतकर इस ‘शूटर दादी’ ने शूटिंग में रचे कई इतिहास, अब तीसरी पीढ़ी भी शूटर
‘आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी’
हरदीप सिंह पुरी ने भी चंद्रो के परिवार को सांत्वना देते हुए ट्वीट किया,’ जेंडर ईक्विेलिटी और वूमैन राइट्स की मिसाल श्रीमती चंद्रो तोमर जिन्हें लोग ‘शूटर दादी’ भी कहते थे, अब नहीं रहीं। पुरुष सत्ता को चुनौती देने का साहस रखने वाली और शूटिंग जैसे खेल को अपनाने वाली आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।
‘सांड की आंख’ Review: शूटर दादियों के जज्बे की कहानी को बयां करती फिल्म
चंद्रो तोमर के लुक के लिए भूमि को मेेकअप करवाने में करीब 3 घंटे लगते थे और करीब 8 घंटे तक इसे लगाकर कर शूट करना होता था। इसी कारण उनके चेहरे पर छाले पड़ गए। भूमि ने इन छालों को अपने चेहरे की एक फोटो शेयर कर दिखाया। इस बारे में भूमि ने कहा था कि,’त्वचा को जो नुकसान हुआ है उससे बचने के लिए मात्र एलोवेरा का उपयोग करने की सलाह उन्हें डॉक्टर ने दी है। इसके अलावा किसी भी त्वचा रोग से जुड़ी दवाई का उपयोग नहीं करना चाहती और एक कलाकार के तौर पर इस फिल्म की क्रिएटिविटी से संतुष्ट हूं और त्वचा का इस फिल्म के लिए जलना उन्हें गौरवान्वित महसूस करवाता है।’