CBFC यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कुछ स्पेशल सीन, कुरान के संदर्भों और पशु कल्याण का हवाला देते हुए नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। CBFC के इस फैसले से हर कोई हैरान है। बोर्ड के इस फैसले के बाद फिल्म के मेकर्स काफी गुस्से में हैं और उनका कहना है कि वो इस मामले में अब वरिष्ठ अधिकारीयों से बात करेंगे।
प्रोड्यूसर अशोक पंडित काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा- ‘बोर्ड में बैठे ये लोग है कौन? ये मामला बहुत ही गंभीर है। सरकार ने जिस तरह से फिल्म को नेशनल अवार्ड दिया है। जिस फिल्म की इतनी तारीफ हुई। उस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। ट्रेलर में वही चीज़ दिखाई गई है जो एक्चुअल फिल्म में है। ऐसे में बोर्ड ने ट्रेलर को सर्टिफिकेट न देकर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म में धर्म के नाम पर ब्रेनवॉश कैसे किया जाता है, ये दिखाया गया है। खासतौर पर जिहाद के नाम पर आत्मघाती हमले करने वालों के लिए ’72 हूरें’ के वादे को भी दर्शाया गया है।
72 Hoorain फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है और ये मूवी 7 जुलाई 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। ये फिल्म इंग्लिश सहित 10 भाषाओं में रिलीज होगी। इनमें तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, मराठी, भोजपुरी, कश्मीरी और असमिया शामिल हैं। फिल्म में पवन मल्होत्रा ने हाकिम अली और आमिर बशीर ने बिलाल अहमद का किरदार निभाया है।