इन सभी बदलावों के बाद, ‘डंकी’ की लंबाई 161.24 मिनट रही। इसका मतलब है कि फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट 24 सेकंड है। ‘डंकी’ की सेंसर सर्टिफिकेट के आधार पर यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के कुछ हिस्से अंग्रेज़ी में भी हैं। शायद वह फिल्म का वह भाग हो सकता है, जिसमें शाहरुख का किरदार लंदन जाता है।
फिल्म में सुसाइड वॉर्निंग जोड़ने के बारे में फैंस स्पॉयलर मान रहे हैं। उनका कहना है कि इससे फिल्म का एक सीन पता चल गया है। ट्रेलर में भी एक सीन था, जिसमें एक इंसान को जलते दिखाया गया था। फैंस का दावा है कि वह विकी कौशल का कैरेक्टर है, जिन्हें पूरा करने के लिए शाहरुख का किरदार दुनियाभर में घूमकर भारत लौटता है। विकी कौशल के कैरेक्टर की मौत हो जाएगी, यह पहले ही पता चल गया था, इसलिए उनको कैमियो कहा जा रहा है।
ससुर-दामाद के बीच बॉक्स ऑफिस पर होगा महा मुकाबला, कहीं ये तीसरी फिल्म न मार ले जाए बाजी
15 दिसंबर को सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद, 16 को ‘डंकी’ की अडवांस बुकिंग खोल दी गई है। ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ विकी कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं। इस फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है। ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।