7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘ब्रा को आयटम कहिए, ओल्ड मोंक को बोल्ड मोंक…’ राजा और रॉकी की प्रेम कहानी’ के डायलॉग्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

Censor Board cuts in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: 'राजा और रॉकी की प्रेम कहानी' की रिलीज से ठीक पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई शब्दों को हटा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rocky aur rani

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म के एक सीन में।

Censor Board cuts in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: CBFC यानी सेंसर बोर्ड ने करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को U/A सर्टिफिकेट जारी किया है। हालांकि बोर्ड ने इसके लिए फिल्म के कई डायलॉग्स पर कैंची चला दी है। कुछ कथित आपत्तिजनक शब्दों को हटाए जाने के साथ-साथ लोकसभा और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जिक्र भी फिल्म से हटा दिया गया है।


ब्रा समेत से शब्द हटाए गए
फिल्म में 'ब्रा' शब्द था, जिसे अब 'आइटम' कहा जाएगा। फिल्म में इस्तेमाल किए गए शब्द 'B**D' को 'बहन दी' से बदला गया है। ओल्ड मॉन्क को 'बोल्ड मॉन्क' कहा जाएगा। 'लोकसभा' और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में जो डायलॉग थे, वो काट दिए गए हैं। कपड़े के दुकान के सीन में महिला से संबंधित डायलॉग को भी काटा गया है। ट्रेलर में दिखाए गए रबींद्रनाथ टैगोर वाले सीन में भी बदलाव किया गया है।

रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, धर्मेंद्र की मुख्य भूमिकाओं वाली 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। तमाम कट के बाद ये फिल्म 2 घंटे 48 मिनट की होगी।

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी का वो किस्सा, जब एक्ट्रेस ने किशोरावस्था में पहली बार देखी थी एडल्ट फिल्म