वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर पोस्ट की। जिसे देखने के बाद अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़, दीपिका पादुकोण, और कई सेलेब्स ने कमेंट कर कपल को बधाई दी। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कपल को बधाई देते हुए कमेंट में लिखा- ‘आप दोनों को बधाई,आप दोनों को जीवन भर प्यार और साहचर्य की कामना!.’ वहीं अनुष्का लिखती हैं कि बधाई हो वरुण और नताशा…कामना करती हूं कि आप जिंदगीभर खुश रहें, साथ में ग्रोथ करें और हमेशा साथ रहें।
नताशा दलाल का हाथ थामे वरुण धवन ने लिए सात फेरे, दूल्हा-दुल्हन की देखें यह खूबसूरत तस्वीेरें
परिणीति ने कपल को बधाई देते हुए हार्ट का इमोजी बनाया है। टाइगर श्रॉफ ने कमेंट करते हुए कपल को बधाई दी। शादी में शमिल करण जौहर ने कमेंट करते हुए कई रेड हार्ट्स के इमोजी बनाए हैं। वरुण की इन खूबसूरत तस्वीरों पर 37 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं करीबन 78 हज़ार कमेंट आ चुके हैं। अभी भी स्टार्स वरुण को बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं।