बॉलीवुड में गीतकारों ने अपने गानों के लिरिक्स में गुलाब की तरह हीरोइन की खूबसूरती के बारे में बताया है और अपने प्यार का इजहार किया है। रोज डे के मौके पर आपको कुछ रोमांटिक गानों के बारे में बताते हैं जो आप अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं।
गुलाबी आंखें
इस गाने को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज में गाया है, ये गाना पॉपयुलर रोमांटिक गानों में से एक है। इस गाने के कई वर्जन भी बन चुके हैं। इस गाने का अनप्लग्ड वर्जन आतिफ असलम ने गाया था जो फैंस को बहुत पसंद आया था।
गुलाबो
शाहिद कूपर और आलिया भट्टी की फिल्म ‘शानदार’ का गाना ‘गुलाबो’ आपको बेहद पसंद आ सकता है. ये गाना आप अपने पार्टनर के साथ सुन सकते हैं और साथी है ये बेहतरीन पार्टी सॉन्ग है।
फूल तुम्हे भेजा है खत में
अगर आप और अपके पार्टनर पूराने गानों के शौखींन हैं तो फिल्म ‘सरस्वतीचंद्र’ का गाना ‘फूल तु्म्हें भेजा है खत में’ सुन सकते हैं।
हाथों में किताब, बालों में गुलाब
किशोर कुमार साहब ने कई रोमांटिक गाने गाए हैं जो आज भी लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। इनमें हाथों में किताब, बालों में गुलाब गाना भी शामिल है। इस गाने को नवीन और अनुपमा चोपड़ा पर फिल्माया गया था।
गुलाबी
सुशांत सिंह राजपूत, वाणी राजपूत और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस का गाना ‘शहर गुलाबी’ भी बेहद रोमांटिक है और इसमें आप झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
फूल गुलाब का
फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में रेखा और फारुख शेख की जोड़ी दिखाई गई थी। इस फिल्म का रोमांटिक गाना फूल गुलाब का आज भी लोगों को बहुत पसंद है। इस गाने को आप अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हो।
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर छिड़ा घमासान, शाहरुख खान ने लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि में दुआ के बाद फूंका या थूका?
भेजा है एक गुलाब
‘शिकारी’ फिल्म का ये गाना कुमार सानू और आशा भोसले ने गाया था. ये गाना करिश्मा कपूर और गोविंदा पर फिल्माया गया था।
बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है
‘बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है’ आज भी लोगों को बेहद आता है। ऐसे में इस गाने के साथ अपना दिन औऱ रोमांटिक बना सकते हैं। मोहम्मद रफी की आवाज में ये गाना आपका दिन बना सकता है।
फूलों की रानी बहारों की मलिका
फिल्म ‘आरज़ू’ 1965 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। जो कश्मीर में बनाई गई है। जिसमें राजेन्द्र कुमार, साधना एवं फ़िरोज़ ख़ान मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का गाना ‘फूलों की रानी बहारों की मलिका’ मोहम्मद रफी ने गाया है।
फूल मांगू ना बहार मांगू
फिल्म ‘राजा’ इन्द्र कुमार द्वारा निर्देशित 1995 में बनी हिन्दी भाषा की नाटकीय प्रेमकहानी फ़िल्म है। मुख्य कलाकार माधुरी दीक्षित, संजय कपूर, परेश रावल, मुकेश खन्ना और दलीप ताहिल हैं। इस फिल्म का गाने ‘फूल मांगू ना बहार मांगू’ को आवाज उदित नारायण और अलका याज्ञनिक ने दिया है।
भवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया
फिल्म ‘प्रेम रोग’ 1982 में बनी हिन्दी भाषा की प्रेमकहानी फ़िल्म है। यह राज कपूर द्वारा निर्देशित है। निर्देशक राज कपूर द्वारा इस फिल्म को क्लासिक माना जाता है। राज कपूर इस फिल्म के साथ सामाजिक विषयों पर लौट आए। इस फिल्म के गाने ‘भवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया’ के गीतकार नरेंद्र शर्मा हैं और इस गाने को सुरेश वाडकर और लता मंगेशकर जी ने गाया था।
यह भी पढ़ें