‘अपने घोड़े को अस्तबल में थोड़ी रखूंगा’
सेंसर बोर्ड ने ‘इंदू की जवानी’ फिल्म के भद्दे इशारे के साथ बोले गए डायलॉग ‘अपने घोड़े को अस्तबल में थोड़ी रखूंगा’ को हटा दिया है। इसके अलावा ‘अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी…लीगल है’ तक वाले संवाद को बदलकर ‘अरे मैं बोल रहा हूं न तुझे हम चीटिंग कर सकते हैं’ करवाया है। साथ ही ‘क्राइम अगेंस्ट वुमन जितना तुम्हारे कैपिटल…’ वाले संवाद को ‘क्राइम अगेंस्ट वुमन आजकल जितना हो रहा है न उसका कोई जवाब नहीं है तुम्हारे पास…टॉलरेंट के नाम पर तो फ्रॉड हो तुम लोग’ कर दिया गया है। फिल्म के उस सीन को हटाया गया है जिसमें एक कलाकार अपनी पेंट में हाथ डालता है। इसे फोन वाले एक सीन से बदला गया है।
कुछ शब्दों को बदलवाया
फिल्म में कुछ आपत्तिजनक शब्द हैं जिनको भी बदलवाया गया है। इनमें से एक शब्द है ह..मी, इसे डिलीट करवाया गया है। संवाद में यूज ह…जादे को बदलकर आतंकवादी और चु…ए को बदलकर ‘गधा’ करवाया गया है। डायलॉग्स में कई बार बोले गए फ… शब्दा को म्यूट कर दिया गया है।
ये है स्टार कास्ट
कियारा आडवाणी के अलावा आदित्य सील और मल्लिका दुआ इस मूवी में प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘इंदू की जवानी’ मूवी 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों कियारा की फिल्म ‘लक्ष्मी’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार का प्रमुख किरदार था। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जियो’ शामिल है। इसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर के भी प्रमुख किरदार हैं।