बॉलीवुड

कैनेडियन महिला ने इस पंजाबी सिंगर पर लगाए गंभीर आरोप, दुष्कर्म का केस दर्ज

कैनेडियन महिला ने पंजाबी सिंगर Rai Singh Jujhar पर लगाए गंभीर आरोप, दुष्कर्म का केस दर्ज

मुंबईDec 15, 2024 / 07:02 pm

Saurabh Mall

Rai Singh Jujhar

Rai Singh Jujhar Crime Case: फिल्म जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। फेमस पंजाबी सिंगर राय सिंह जुझार पर एक एनआरआई महिला ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि गायक राय जुझार से उसकी मुलाकात साल 2006 में हुई थी और जुझार ने उसे झांसे में लेकर फंसाया और लाखों रुपये ऐंठ लिए। उसके साथ बदसलूकी भी की।
Rai-Singh-Jujhar

महिला ने पंजाबी गायक पर और भी गंभीर आरोप लगाए

महिला के शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गायक राय जुझार के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पहले भी सिंगर का विवादों से रहा है गहरा नाता

राय जुझार आपत्तिजनक गाने बनाने को लेकर विवाद में भी पड़ चुके हैं। साल 2018 में उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरे कॉल मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। जालंधर के निवासी गायक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए उन्हें परेशान करने वाले कॉल के बारे में बताया था।
यह भी पढ़ें: Amit Shah से एक्टर ‘Varun Dhawan’ ने पूछ लिया ऐसा सवाल कि मंत्री, संतरी सहित सभी हंस पड़े

राय ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह बताते नजर आए थे कि एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते समय, उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उन्हें धमकी देते हुए अनुचित गीतों के कारण उन्हें जान से मारने की बात कही गई थी। मामले को लेकर गायक ने खरड़ शहर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun के ‘राम चरण’ और ‘चिरंजीवी’ लगते हैं रिश्तेदार, पॉलिटिक्स से लेकर इंडस्ट्री में मजबूत पकड़

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैनेडियन महिला ने इस पंजाबी सिंगर पर लगाए गंभीर आरोप, दुष्कर्म का केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.