हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति इरानी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करके रोने लगीं। स्मृति ईरानी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बहुत प्रभावित हुई थीं। स्मृति ईरानी ने उस लम्हें के बारे में बताया, जब उन्हें एक्टर की मौत की खबर मिली थी।
स्मृति ईरानी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर मिलने वाले लम्हे को याद करते हुए कहा, ‘जिस दिन सुशांत का निधन हुआ मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी। वहां बहुत लोग थे।’
यह भी पढ़ें
मदीना मस्जिद से फोटोज शेयर करने पर हिना खान पर भड़के लोग
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘मुझे लगा, उसने मुझे क्यों नहीं बुलाया? उन्हें एक बार फोन करना चाहिए था। मैंने उस लड़के से कहा था, ‘तुम यार मारना मत अपने आप को।’ उन्होंने बताया कि उन्होंने सुशांत के दोस्त अमित साद को फोन लगाया और कहा मुझे डर था कि ये ऐसा कुछ कर सकता है। सुशांत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर अमित साध भी स्मृति ईरानी के जानने वाले हैं। अमित ने 2013 में आई फिल्म काई पो चे में सुशांत के साथ काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आहत स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा था, ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है, इस बात की कोई समझ नहीं है कि आपने जिस तरह से किया था, उसे क्यों छोड़ दिया। बालाजी में आए एक होनहार बच्चे से लेकर देश को झकझोर देने वाले सितारे तक… आपने बहुत लंबा सफर तय किया है और अभी कई मील और जाना है। तुम बहुत याद आओगे…सुशांत सिंह राजपूत बहुत जल्दी चले गए।’
यह भी पढ़ें