अरबाज खान और शूरा खान शादी के बाद से ही चर्चा में रहते हैं। मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान ने शूरा खान से निकाह किया था। अरबाज और शूरा की हाइट और उम्र में काफी अंतर है जिससे दोनों को ट्रोल भी किया जाता था। हाल ही में शूरा ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स के लिए ‘आस्क मी अ क्वेश्चन’ सेशन रखा। इसमें ज्यादातर लोगों ने उनसे अरबाज और उनसे जुड़े सवाल किए जिसका शूरा ने जबरदस्त जवाब दिया।
शूरा के फोन में किस नाम से सेव है अरबाज का नंबर
शूरा खान से एक यूजर ने पूछा कि उनके फोन में अरबाज का नंबर किस नाम से सेव है। इस सवाल पर शूरा ने फोन से स्क्रीनशॉट लेकर दिखाया कि उन्होंने अरबाज नाम से ही पति का नंबर सेव किया हुआ है। शूरा ने एक सवाल पर बताया कि वो दोनों ही फूडी हैं और यही उन दोनों में एक कॉमन बात है। एक फैन के कहने पर शूरा ने अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो भी शेयर की।