बॉलीवुड

ब्रह्मास्त्र की कहानी से उठा पर्दा! मौनी रॉय नहीं आलिया भट्ट होंगी असली विलेन, रणबीर का फायदा उठाकर पहुंचेंगी ब्रह्मास्त्र?

आलिया-रणबीर की फिल्म Brahmastra का बज खूब देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इस फिल्म को लेकर बात हो रही है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है फिल्म की कहानी को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि बीच में फिल्म के बायकॉट को लेकर सोशल मीडिया पर जोरो से मांग उठी थी। यूजर्स अलग-अलग कारण बताकर ब्रह्मास्त्र पर अपना गुस्सा निकाल रहे थे।

Aug 20, 2022 / 03:32 pm

Shweta Bajpai

bramastra fans theory alia bhatt will be the main villain deepika padukone is the jal astra

बायकॉट की मांग के बावजूद इस फिल्म का बज देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं। ट्रेलर के बाद इस बाद का तो खुलासा हो गया है कि रणबीर लीड शिवा के किरदार में हैं। शिवा जो खुद के अग्नि अस्त्र है, जिसे कुछ खास शक्तियां मिली हुई हैं। वहीं आलिया की बात करें तो वो ईशा के किरदार में हैं। ट्रेलर के बाद अब लोग फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के किरदारों को लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1560928410956087298?ref_src=twsrc%5Etfw
फैंस थ्योरी के हिसाब से ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की असली विलेन मौनी रॉय नहीं बल्कि आलिया भट्ट का किरदार ईशा है। लोगों का मानना है कि ईशा शिवा के सहारे ब्रह्मास्त्र तक पहुंचेंगी। लोग कयास लगा रहे हैं कि असली विलेन मौनी रॉय नहीं आलिया भट्ट होंगी। साथ ही रणबीर की तरह आलिया भी एक अस्त्र होने वाली हैं। मतलब फिल्म में सस्पेंस देखने को मिलेगा।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1560928651780460545?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं बीच में फिल्म में दीपिका का लुक भी वायरल हुआ था। हालांकि फिल्म में उनका क्या रोल होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। फैन थ्योरी के मुताबिक दीपिका जल अस्त्र बनी नज़र आयेंगी। उनका किरदार अगले पार्ट में भी नज़र आएगा। ट्रेलर के अनुसार अमिताभ बच्चन का किरदार शिवा का गुरु है। गुरु जो उन्हें अस्त्रों का ज्ञान देते हैं। लेकिन फैन थ्योरी ये कहती है कि अमिताभ का किरदार रहस्य से भरा है। वो अंत में कुछ और निकल कर सामने आयेंगे।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1560928811885395968?ref_src=twsrc%5Etfw
एक फैन थ्योरी के मुताबिक शिवा के किरदार की मौत हो जाएगी। ये मौत फिल्म में अंत में दिखाई जाएगी। शिवा ब्रह्मास्त्र तक नहीं पहुंच पायेगा। इसके आगे की कहानी फिल्म के अगले पार्ट में दिखाई जा सकती है। वैसे अब इन कयासों में कितना सच है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। इस फिल्म को पूरा होने में करीब 9 साल लगे हैं, जिसे पैन इंडिया लेवल पर तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में रणबीर और आलिया, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागुर्जन और डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ब्रह्मास्त्र की कहानी से उठा पर्दा! मौनी रॉय नहीं आलिया भट्ट होंगी असली विलेन, रणबीर का फायदा उठाकर पहुंचेंगी ब्रह्मास्त्र?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.