फैंस थ्योरी के हिसाब से ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की असली विलेन मौनी रॉय नहीं बल्कि आलिया भट्ट का किरदार ईशा है। लोगों का मानना है कि ईशा शिवा के सहारे ब्रह्मास्त्र तक पहुंचेंगी। लोग कयास लगा रहे हैं कि असली विलेन मौनी रॉय नहीं आलिया भट्ट होंगी। साथ ही रणबीर की तरह आलिया भी एक अस्त्र होने वाली हैं। मतलब फिल्म में सस्पेंस देखने को मिलेगा।
वहीं बीच में फिल्म में दीपिका का लुक भी वायरल हुआ था। हालांकि फिल्म में उनका क्या रोल होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। फैन थ्योरी के मुताबिक दीपिका जल अस्त्र बनी नज़र आयेंगी। उनका किरदार अगले पार्ट में भी नज़र आएगा। ट्रेलर के अनुसार अमिताभ बच्चन का किरदार शिवा का गुरु है। गुरु जो उन्हें अस्त्रों का ज्ञान देते हैं। लेकिन फैन थ्योरी ये कहती है कि अमिताभ का किरदार रहस्य से भरा है। वो अंत में कुछ और निकल कर सामने आयेंगे।
एक फैन थ्योरी के मुताबिक शिवा के किरदार की मौत हो जाएगी। ये मौत फिल्म में अंत में दिखाई जाएगी। शिवा ब्रह्मास्त्र तक नहीं पहुंच पायेगा। इसके आगे की कहानी फिल्म के अगले पार्ट में दिखाई जा सकती है। वैसे अब इन कयासों में कितना सच है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। इस फिल्म को पूरा होने में करीब 9 साल लगे हैं, जिसे पैन इंडिया लेवल पर तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में रणबीर और आलिया, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागुर्जन और डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में हैं।