बॉलीवुड

Brahmastra trends on OTT : नेटिज़न्स को पसंद आई ओटीटी पर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र

Brahmastra trends on OTT : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) पहले ही लोगों को खूब पसंद आ चुकी है और करोड़ों की कमाई भी कर चुकी है। लेकिन कल ओटीटी (OTT Release) पर रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र (Bramhastra) फैंस को अभी भी काफी लुभा रही है।

Nov 05, 2022 / 01:26 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Bramhastra

‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) 2022 में रिलीज हुई ऐसी फिल्म बनती जा रही है जिसने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सबसे ज्यादा कमाई की है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ये फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनी है और बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में इस फिल्म ने 416.21 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
वैसे तो ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) अपना ओटीटी (OTT) प्रीमियर (Premier) दोपहर डिज्नी + हॉटस्टार (disney plus hotstar) पर कर चुकी है। फिल्म में मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (nagarjuna) भी लीड रोल में हैं। अयान मुखर्जी (ayan mukherjee) निर्देशित ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक कैमियो में हैं। इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ मेगाबजट फिल्म बनाना अयान के लिए आसान नहीं था। लेकिन आयान ने स्टारपावर के साथ फिल्म बनाकर यह साबित कर दिया है कि अच्छा निर्देशन फिल्म को हिट करा सकता है।
https://youtu.be/V5jVntRVl-0
अयान मुखर्जी (ayan mukherjee movies) को कहीं ना कहीं यह पता था कि इतनी बड़ी स्टारकास्ट का होना फिल्म को हिट करा देगा ही। हालांकि, ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले और फिल्म के रिलीज के बाद में ब्रह्मास्त्र (Brahmastra movie download) के पीछे काफी नेगेटिविटी थी। अब, जबकि फिल्म ने ओटीटी (OTT Release) पर अपनी जगह बना ली है, नेटिज़न्स ट्विटर (Twitter) पर फिल्म को दे रहे है जमकर रिएक्शन।
यह भी पढ़ें

‘बिग बॉस OTT’ में नाकाम होने के बाद अब इस रियलिटी शो में प्यार ढूंढती नजर आंएगी उर्फी जावेद

https://twitter.com/hashtag/Brahmastra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ट्विटर (Twitter) पर ट्रेंड कर रहा है क्योंकि कई लोग अपनी समीक्षा साझा कर रहे हैं और यह काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कई लोगों को यह फिल्म अटपटी लग रही है,तो कुछ नेटिज़न्स (netizens) ने कहा कि फिल्म के डायलॉग काफी बोरिंग थे जबकि वीएफएक्स (VFX) हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों से कॉपी किए गए लग रहे हैं। वहीं कई ऐसे भी थे जिन्हें फिल्म काफी पसंद आई थी. कुछ ने कहा कि वे चाहते हैं कि वे सिनेमाघरों में फिल्म को आधीअधूरी ही ना छोड़ न दें। मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (nagarjuna) के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा रहा है। हांलाकि फिल्म को देखकर यह साफ हो गया है कि इस फिल्म में सभी ने मेहनत की है।

यह भी पढ़ें

आखिर क्यों ‘पठान’ के खिलाफ चला बायकॉट ट्रेंड?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Brahmastra trends on OTT : नेटिज़न्स को पसंद आई ओटीटी पर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.