इसके बाद दर्शक घर बैठे फिल्म का भरपुर मजा ले पाएंगे। हालांकि, फिल्म की की कहानी और डायलॉग्स को लेकर दर्शक और क्रिटिक्स थोड़े निराशा नजर आ रहे हैं, लेकिन यकीनन फिल्म में इस्तेमाल किए गए बेहतरीन VFX इफैक्ट दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म अपने VFX के दमरपर थिएटर्स में लगातार कमाई कर रही हैं। साथ ही फिल्म अब ओटीटी से भी कमाई करने के लिए तैयार है। खबरों की माने तो इस फिल्म को अगले महीने अक्टूबर में OTT फ्लेफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। वहीं अगर ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म और कमाई की बात की जाए।
इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा रिस्पॉन्स न मिला हो, लेकिन ओटीटी पर फिल्मों ने रज के कमाई की है। फिल्मों के ओटीटी राइट्स बेचकर मेकर मोटा मुनाफा फिल्म स्टार्स और टीम के हाथ गरम हुए हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि कई फिल्मों ने अपने बजट की भरपाई ओटीटी राइट्स बेचने से ही पूरी कर ली है, लेकिन ओटीटी पर फिल्म देखने की दर्शकों की डिमांड देखते हुए बहुत से प्लेटफॉर्म भी फिल्मों के राइट्स खरीदने की होड़ में हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार इंडस्ट्री के दिग्गजों की फिल्मों के राइट्स खरीदने में इन दिनों काफी आगे है।
यह भी पढ़ें
‘हिंदू देवी-देवताओं का…’, गुरुग्राम में शो रद्द होने पर VHP पर भड़के Kunal Kamra
इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा रिस्पॉन्स न मिला हो, लेकिन ओटीटी पर फिल्मों ने रज के कमाई की है। फिल्मों के ओटीटी राइट्स बेचकर मेकर मोटा मुनाफा फिल्म स्टार्स और टीम के हाथ गरम हुए हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि कई फिल्मों ने अपने बजट की भरपाई ओटीटी राइट्स बेचने से ही पूरी कर ली है, लेकिन ओटीटी पर फिल्म देखने की दर्शकों की डिमांड देखते हुए बहुत से प्लेटफॉर्म भी फिल्मों के राइट्स खरीदने की होड़ में हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार इंडस्ट्री के दिग्गजों की फिल्मों के राइट्स खरीदने में इन दिनों काफी आगे है।
यह भी पढ़ें