‘ब्रह्मास्त्र’ की तलाश में सभी शक्तियां
फिल्म में आलिया इशा नाम की लड़की का किरदार अदा कर रही हैं, जो हाथों से आग बरसाती हैं। वहीं अमिताभ बच्चन रणबीर के गुरु ( शिवा के गुरु ) के किरदार में हैं। नागाअर्जुन फिल्म में एक पुरातत्त्ववेत्ता का रोल अदा करेंगे जिसका सिद्धांत वाराणसी के पुराने मंदिरों को दुबारा जीवित करना है। लेकिन सभी अपना मकसद पूरा करने के लिए सिर्फ एक चीज की तलाश करते हैं जो है भगवान का शस्त्र ‘ब्रह्मास्त्र’। कई साल पहले यह शस्त्र टूट गया और इसके टुकड़े पूरी देश के विभिन्न भागों में जा गिरे। अपनी शक्तियों से सभी इसकी तलाश में जुट जाते हैं। लेकिन फिल्म का पहला भाग रणबीर यानि शिव की कहानी पर आधारित होगा, जिसे अपनी शक्तियों का पता नहीं होता और बाकि सभी किरदार उन्हें उनकी शक्तियों का आभास करवाते हैं।
अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई
फिल्म में मौनी रॅाय ( mouni roy ) और सौरभ गुर्जर विलेन के रोल में नजर आएंगे। वह भी दुनिया को नुकसान पहुंचाने के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ की खोज में जुट जाते हैं। कुल मिलाकर फिल्म की पूरी कहानी अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई होगी। कहीं न कहीं जिस तरह हॅालीवुड फिल्म एवेंजर्स में अच्छे और बुरे के बीच की जंग को दिखाया गया था, कुछ इसी तरह ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्टोरीलाइन है।
कैमियो रोल में शाहरुख
फिल्म में शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। वह ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए ग्राफिक्स और वीएफएक्स पर भारी मात्रा में काम किया गया है। अयान मुखर्जी ने इसके वीजुअल्स को अच्छा बनाने की बहुत कोशिश है। ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर अगले साल रिलीज किया जाएगा और यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।