आलिया भट्ट ने अपने एक पोस्ट शेयर करके ब्रह्मास्त्र के वर्ल्डवाइड वीकेंड कलेक्शन की जानकारी दी है। पोस्ट में आलिया ने फिल्म को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का आभार जताया है।
आपको याद हो तो फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त बायकॉट के बीच रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर खूब विरोध हुआ, लेकिन अब ये फिल्म वीकेंड के साछ साछ मंडे टेस्ट में भी पास हो गई है। ऐसे में फिल्म की सफलता ने सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल करते रहे बॉलीवुड विरोधियों को भी मुंहतोड़ जनाब दिया है।
हालांकि, फिल्म की की कहानी और डायलॉग्स को लेकर दर्शक और क्रिटिक्स थोड़े निराशा नजर आ रहे हैं, लेकिन यकीनन फिल्म में इस्तेमाल किए गए बेहतरीन VFX इफैक्ट दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म अपने VFX के दमरपर थिएटर्स में लगातार कमाई कर रही है। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) 9 सिंतबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पूरा होने में करीब 9 साल लगे हैं, जिसे पैन इंडिया लेवल पर तीन हिस्सों में रिलीज किया गया है।