वहीं कहा जा रहा था कि फिल्म ने पहले दिन भारत में 37 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 42 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन सभी भाषाओं में 44.80 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद अब सामने आ रहे आकंड़ों की माने तो फिल्म ने कमाई के रिकोर्ड तोड़ते हुए 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने काफी हद तक कमाई की है। साथ ही बताया जा रहा है फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी लोगों का दिल जीता है और कमाई के ढोल बजाए हैं।
साथ ही बताया जाता है कि कुल मिला कर ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग वीकेंड में सभी भाषाओं में 122.58 करोड़ का बिजनेस किया है। रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ का ग्लोबल ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 210 करोड़ है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट करीबन 400 करोड़ है। फिल्म ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में तो पास हो गई, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इसको अपनी कमाई के कलेक्शन को लेकर भी ट्रोल होना पड़ रहा है। ऐसे में अब देखना ये है कि फिल्म आने इस हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में क्या कमाल दिखाती है।
यह भी पढ़ें
Shweta Tiwari करने जा रहीं तीसरी शादी? लेकिन बेटी Palak Tiwari से कहा ‘तुम शादी मत करना…’
साथ ही बताया जाता है कि कुल मिला कर ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग वीकेंड में सभी भाषाओं में 122.58 करोड़ का बिजनेस किया है। रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ का ग्लोबल ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 210 करोड़ है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट करीबन 400 करोड़ है। फिल्म ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में तो पास हो गई, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इसको अपनी कमाई के कलेक्शन को लेकर भी ट्रोल होना पड़ रहा है। ऐसे में अब देखना ये है कि फिल्म आने इस हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में क्या कमाल दिखाती है।
बता दें कि इन दिनों आलिया भट्ट अपने प्रेगनेंसी पीरियड को काफी एंजॉय कर रही हैं। उनके चेहरे पर मां बनने का ग्लो अलग ही नजर आ रहा है। जल्द पापा बनने वाले रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘शमशेरा’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। फिलाहल एक्टर और फिल्म की टीम ‘ब्रह्मास्त्र’ से उम्मीद लगाए बैठे हैं जो पूरी होती नजर आ रही है। इस फिल्म से ठंडे पड़े बॉक्स ऑफिस को नई उम्मीद मिली है।
यह भी पढ़ें