script‘गदर 2’ बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, जानिए टॉप-5 में किन-किन स्टार्स की मूवीज | Patrika News
बॉलीवुड

‘गदर 2’ बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, जानिए टॉप-5 में किन-किन स्टार्स की मूवीज

Box Office Collection: कमाई के मामले में टॉप-5 फिल्मों में गदर अब तीसरे नंबर पर है।

Aug 27, 2023 / 03:03 pm

Rizwan Pundeer

gadar_2_15_dimdl.jpg
1/5

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने शनिवार को साढ़े 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने केजीएफ-2 की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही फिल्म ने 'संजू' और 'पीके' को भी पछाड़ दिया है। 'गदर 2' अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर है।

dangal.jpg
2/5

टॉप-5 की इस लिस्ट में नंबर-5 की बात करें तो इस पोजीशन पर फिल्म 'दंगल' है। आमिर खान, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, साक्षी तंवर कीमुख्य भूमिकाओं वाली इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

kjgg.jpg
3/5

साउथ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। बीते साल 14 अप्रैल में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 434.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

aswdfgbhj.jpg
4/5

सबसे ज्यादा कमाई वाली लिस्ट में सेकेंड पोजीशन बाहुबली-2 की है। प्रभास, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म का कुल कलेक्शन 511 करोड़ है।

shahrukh_deepika_pathan.jpg
5/5

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने के मामले में शाहरुख टॉप पर हैं। उनकी इस के शुरुआत में आई फिल्म 'पठान' ने 543 करोड़ की कमाई के साथ ये कीर्तिमान अपने नाम रखा हुआ है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘गदर 2’ बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, जानिए टॉप-5 में किन-किन स्टार्स की मूवीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.