25 जनवरी को बॉक्स आॅफिस पर बडा क्लैश देखने को मिलेगा
•Jan 08, 2018 / 06:26 pm•
Mahendra Yadav
Padman and Padmavat
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। बता दें कि
दीपिका पादुकोण , शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म पद्मावत की रिलीज डेट को लेकर संशय चल रहा था। पहले यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन करणी सेना व अन्य राजनीतिक दलों के विरोध के चलते इसकी रिलीज डेट टल गई थी। वहीं विवादों के चलते यह फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के टाइटल को पद्मावती से बदलकर पद्मावत कर दिया। साथ ही इस फिल्म को पांच संशोधनों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र के साथ हरी झंडी दे दी है। अब फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है।
उनके ट्वीट के मुताबिक, यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। 25 जनवरी को ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी रिलीज होने वाली है। इसका मतलब है कि 25 जनवरी को बॉक्स आॅफिस पर बडा क्लैश देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ पैडमैन को लेकर लोगों में उत्साह है तो पद्मावत को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता है। पहले नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी भी 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन दो बडी फिल्मों को देखते हुए उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढा दिया है। अब नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी 9 फरवरी को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने इस क्लैश के बारे में कहा,’हम 25 जनवरी को आ रहे हैं मुझे इतना पता है। बाकी जिसे जब आना है आए.. मुझे खुशी होगी। मैं सभी फिल्मों की सफलता की उम्मीद आशा करता हूं।’ वहीं पैडमैन की निर्माता का कहना है कि ‘पद्मावती एक बेहद खूबसूरत फिल्म है.. उसे जल्दी रिलीज होना चाहिए। मैं भी इसे देखने की आशा करती हूं। लेकिन हम लोग 25 जनवरी को ही आ रहे हैं। पैडमैन की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं है।’ बता दें कि जहां पद्मावत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है तो पैडमैन में महिलाओं की माहवारी और उनके स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे को उठाया गया है। गौरतलब है कि शायद अक्षय दुनिया के पहले सुपरस्टार हैं, जिन्होंने इस मुद्दे को पर्दे पर लाने की कोशिश की है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / 2018 की सबसे बडी टक्कर: पद्मावत और पैडमैन आमने-सामने, कौन मारेगा बाजी