गुजरात से हुई गिरफ्तारी
सूचना मिल रही है कि दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से पकड़ा गया है। इन दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है। सलमान के घर पर हुई फायरिंग के बाद से ही दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई थी। सोमवार की देर रात पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी। यह भी पढ़ें: बुलेट प्रूफ कार में कड़ी सुरक्षा के बीच घर से बाहर निकले सलमान खान! बता दें कि रविवार सुबह करीब 5 बजे दो बाइक सवार हमलावरों ने सलमान खान के बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी की थी। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी।