बॉर्डर 2 का टीजर हुआ रिलीज (Border 2 Punjabi Singer Entry)
जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल एक फौजी का रोल ही निभाते नजर आएंगे। ऐसे में खुद सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि इसमें फिल्म में जो एक पंजाबी सिंगर अहम रोल निभाएंगे वह दिलजीत दोसांझ होंगे। जी हां, सिंगर दिलजीत दोसांझ अब ‘बॉर्डर 2’ का ऑफिशियली हिस्सा बन गए हैं। सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ का नया टीजर भी शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, “बॉर्डर 2 में स्वागत है फौजी दिलजीत दोसांझ।” इस टीजर को देख फैंस फिल्म को देखने लिए पागल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। हर कोई जल्द से जल्द इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर देखना चाहता है।
सनी देओल ने किया ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज
दिलजीत दोसांझ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को जानकारी दी है कि उन्होंने बॉर्डर 2 की टीम को ज्वाइन कर लिया है। दिलजीत दोसांझ ने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, “पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम, इस पॉवरफुल टीम के साथ काम करने को लेकर खुश हूं । बॉर्डर 2।” ऐसे में हर कोई पूरी कास्ट को जल्द देखना चाहता है। जैसे ही 27 साल पहले जो बॉर्डर फिल्म आई थी उसकी कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान की लड़ाई से प्रेरित है उसमें 120 सैनिक जवान थे जो राजस्थान के लांग्वला पोस्ट पर सारी रात पाकिस्तान की टाँक रेजिमेंट का सामना करते हैं और पाक के 2000 सैनिकों को खदेड़ दिया था।