उर्वशी रौतेला बॉलीवुड में भले कम नज़र आती है लेकिन अपने गानों से वह सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। यूट्यूब के लिए वीडियो हो या कोई भी फ़ैशन इवेंट्स हो उर्वशी ऐसा मौक़ा कभी नहीं छोड़ती हैं। जिस वीडियो के बारे में चर्चा हो रही है वो वीडियो बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला का साल 2019 का हैं। साल 2019 में जयंतीलाल गाड़ा के बेटे की रिफ्लेक्शन में दोनों पहुंचे थे।
यहां जब दोनो मीडिया के सामने मिलें तो दोनों काफ़ी क्लोज होकर पोज देने लगे। पोज देते समय बोनी कपूर का हाथ उर्वशी रौतेला की ऐसी जगह पर चला गया कि वह निशाने पर आ गए। भले यह घटना अनजाने से हुई हो लेकिन रोलर सुने ट्रोल कर रहे हैं।
जब यह घटना कैमरे में क़ैद हो गई तो यह सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा वायरल होने लगी। इस वीडियो के वायरल भौतिकी उर्वशी रौतेला का नाम बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्म मेकर बोनी कपूर के साथ जुड़ने लगा।
आपको बता दें कि बाद में उर्वशी रौतेला ने इस मुद्दे पर जवाब भी दिया उन्होंने कहा कि फ़ोटो और वीडियो ग़लत ऐंगल से लिया गया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक छोटी सी बात को बहुत बड़ी बात बना दी गई जबकि ऐसा कुछ है भी नहीं।
उर्वशी ने साथ ही यह भी कहा कि जब मैं पार्टी में एंट्री की तो वहां बोनी कपूर पहले से थे। हमने साथ में फ़ोटो क्लिक करवा क्योंकि सभी सेलिब्रिटी एक दूसरे के साथ फ़ोटो क्लिक करवा रहे थे। लेकिन फ़ोटो किस तरीक़े से ली गई इसका अंदाज़ा मुझे नहीं हैं।