बॉलीवुड

Sridev को Boney Kapoor ने फिर किया याद, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कही दिल की बात

श्रीदेवी (Sridevi) ने फिल्म ‘मॉम’ में आखिरी बार किया था काम
ये फिल्म 7 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

Jul 10, 2020 / 12:39 pm

Pratibha Tripathi

Boney Kapoor remembers Sridevi

नई दिल्ली। बॉलीवुड हवाहाई श्रीदेवी (sridevi death) की मौत को 2 साल बीत चुका है। लेकिन परिवार के दिल में अभी भी उनकी यादें ताजा है। अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग छाप छोड़ देने वाली अभिनेत्री (sridevi hit films) ने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। हिन्दी फिल्मों के साथ साथ साउथ की फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरकर इस एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिल में ऐसी जगह बनाई है कि लोग उन्हें भूल नही पाए हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर (Boney Kapoor remembers Sridevi) ने श्रीदेवी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

https://twitter.com/SrideviBKapoor?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें, मरने से पहले श्रीदेवी (sridevi last movie before death Mom)ने फिल्म ‘मॉम’ में काम किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल किया था। इस फिल्म (3 Years After Sridevi’s MOM)को रिलीज हुए तीन साल हो गए हैं। और यह फिल्म अब बोनी कपूर के लिए भी काफी खास बन गई है। फिल्म ‘मॉम’ के तीन साल पूरे होने पर बोनी कपूर (3 Years After Sridevi’s MOM) ने श्रीदेवी के साथ इस फिल्म से जुड़े सभी सितारों को याद किया है और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है।

आपको बता दें, बोनी कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर श्रीदेवी की तस्वीरे के साथ फिल्म ‘मॉम’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘कैसे समय चला जाता है, तीन साल पहले फिल्म ‘मॉम’ रिलीज हुई थी। फिल्म को हमेशा राष्ट्रीय पुरस्कार, श्रीदेवी सहित अन्य कलाकारों के शानदार परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा।’

बोनी कपूर ने अपने ट्वीट में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई बॉलीवुड सितारो को टैग किया है. फिल्म में श्रीदेवी के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, सजल अली, अदनान सिद्दीकी और अभिमन्यु सिंह मुख्य भूमिका में थे। सोशल मीडिया पर बोनी कपूर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि श्रीदेवी ने काफी कम उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। फिल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देने की वजह से उन्हें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी अभिनेत्री के तौर पर भी जाना जाता है 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी के जाने से भारतीय सिनेमा जगत ने एक सबसे खास सितारे को हमेशा-हमेशा के लिए खओ दिया। जिसकी जगह आज भी कोई नही भर पाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sridev को Boney Kapoor ने फिर किया याद, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कही दिल की बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.