वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “शम्मी कपूर को मेरी श्रद्धांजलि, मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और पार्टी में उन्हें 60/70 के सबसे करीबी क्लोन/ड्रेस्ड स्टार से सम्मानित किया गया और एक ट्रॉफी दी गई।”
आपको बता दें, बोनी कपूर के परिवार का शम्मी कपूर के साथ पुराना रिश्ता है। बोनी कपूर के पिता सुरिंदर कपूर और शम्मी कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई थे। इसके अलावा सुरिंदर कपूर ने शम्मी कपूर की पहली पत्नी गीता बाली के सेक्रेटरी के तौर पर फिल्मों में अपने करियर की शुरूआत की थी। 1950 के दशक में गीता बाली लीड ऐक्ट्रेस थीं।
इससे पहले बोनी कपूर ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया था। जिसमें उनकी दिवगंत पत्नी और अभिनेत्री श्रीदेवी ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म में किशोर कुमार और कविता कृष्णामूर्ति की आवाज में गाना ‘अरे करते है हम प्यार मिस्टर इंडिया से, हमको मिलना है सौ बार मिस्टर इंडिया से’ को गाई थी।
बात करें बोनी कपूर के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही डायरेक्टर लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाते नजर आएंगे। वैसे तो इस फिल बोनी कपूर एक्टिंग नहीं करना चाहते थे, लेकिन उनके बेटे अर्जुन कपूर ने उन्हें ऐक्टिंग के लिए राजी किया था।
यह भी पढ़े : बिना सिंदूर और मंगलसूत्र के कैटरीना कैफ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, फैंस ने जताई नाराजगी
यह भी पढ़े : सीएम योगी के साथ उर्फी जावेद ने शेयर की तस्वीर, कहा- ‘मीटिंग में शामिल होकर अच्छा लगा’