बोनी कपूर ने बताया- होता हूं महिलाओं से आकर्षित (Boney Kapoor attracted Female Friends)
श्रीदेवी बोनी कपूर की दूसरी पत्नी थीं। बोनी कपूर को जब श्रीदेवी से प्यार हुआ , उस समय वह पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर थे। उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी की थी। इसके बाद श्रीदेवी की मौत से वह सदमे में चले गए थे। अब पत्नी की मौत के सालों बाद उन्होंने एबीपी लाइव को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने श्रीदेवी और अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की। उन्होंने बताया, “जब मेरी और श्रीदेवी की लव स्टोरी शुरू हुई तब मैं काफी प्राउड फील करता था क्योंकि हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार जो इतनी खूबसूरत हैं उन्होंने मुझे अपना लाइफ पार्टनर चुना था और मैं श्रीदेवी से काफी प्यार करता हूं और जिंदगी के आखिरी दिन तक श्रीदेवी से ही प्यार करता रहूंगा। मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगा। बोनी कपूर ने इस दौरान एक बात और कही। बोनी ने कहा कि आज भी, मेरी कई महिलाएं दोस्त हैं। मैं हो सकता हूं कि अपने आस-पास की महिलाओं की तरफ अट्रैक्ट हूं, लेकिन श्रीदेवी को लेकर जो प्यार और पैशन है वो कम नहीं हुआ।” यह भी पढ़ें