5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई का डॉन हाजी मस्तान चाहता था मधुबाला से शादी करना, दिल की बात कहने से पहले ही हुई एक्ट्रेस की मौत

मधुबाला हिंदी सिनेमा जगत की सबसे मशूहर अभिनेत्री थीं। उन्होंने अपने काम से खूब नाम कमाया था। मधुबाला की खूबसूरती का दीवाना बंबई का एक डॉन भी हो चुका था। जिसका नाम हाजी मस्तान था। हाजी मस्तान मधुबाला संग शादी करना चाहता था,लेकिन उसकी ये ख्वाहिश अधूरी ही रह गई थी।  

2 min read
Google source verification
Madhubala

Madhubala

नई दिल्ली। मधुबाला हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। मुगल-ए-आजम, चलती का नाम गाड़ी, काला पानी, और अमर जैसी कई ऐसी बेहतरीन फिल्में हैं। जिनमें मधुबाला के अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया। मधुबाला को आज भी लोग उनकी खूबसूरती और अदाकारी के लिए याद करते हैं। मधुबाला इतनी सुंदर थी कि हर कोई उन पर जान छिड़कता था। अभिनेता नहीं बल्कि आपको जानकर हैरानी होगी कि अंडरवर्ल्ड डॉन भी मधुबाला को चाहने लगा था।

डॉन हाजी मस्तान चाहते थे मधुबाला को

वैसे तो ये बात हर कोई जानता है कि अंडरवर्ल्ड के कई डॉन ऐसे हैं। जिनका दिल बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर दिल आ चुका है। उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला भी हैं। बताया जाता है कि बंबई का डॉन हाजी मस्तान मधुबाला को प्यार करने लगा था। वो मधुबाला को पाने के लिए कोई कीमत चुकाने के लिए तैयार था। बताया जाता था कि हाजी मस्तान मधुबाला को इतना चाहता था कि वो उनसे शादी तक करने का मन बना चुका था।

बीमारी की वजह से हुआ मधुबाला का देहांत

खबरों की मानें तो बताया जाता है कि मधुबाला और डॉन हाजी मस्तान के बीच अच्छी दोस्ती थी, लेकिन अपनी दिल की बात कभी हाजी मस्तान मधुबाला से कह नहीं पाए। जब हाजी मस्तान मुधबाला से अपने प्यार का इजहार करना चाह रहे थे। तभी अपनी दिल की बीमारी के चलते मुधबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 23 फरवरी 1969 में मधुबाला का देहांत हो गया था। वैसे आपको बता दें हाजी मस्तान ने कभी भी किसी पर गोली नहीं चलाई थी। उनका एक अलग ही अंदाज था।

यह भी पढ़ें- खूबसूरत अभिनेत्री 'मधुबाला' पर बनने जा रही है बॉयोपिक में दिखाई देंगी करीना कपूर खान, निर्देशक इम्तियाज अली ने की घोषणा

सोना देखती थीं बिल्कुल मधुबाला जैसी

हाजी मस्तान मधुबाला की मौत से काफी टूट गए थे, लेकिन मधुबाला की मौत के बाद सोना की किस्मत खुल गई थी। सोना वो महिला थीं जो बिल्कुल मधुबाला जैसी दिखाई देती थीं। बताया जाता है कि जब सोना ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा तो लोगों को एक पल के लिए ऐसा लगा कि मधुबाला वापस आ गई हैं। सोना की हर अदा मधुबाला से मेल खाती थी।

कहा जाता है कि सोना पर हाजी मस्तान ने खूब पैसे खर्च किए थे, लेकिन मधुबाला जैसी लोकप्रियता सोना के नसीब में नहीं थी। सोना की सभी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती गईं। लेकिन हाजी मस्तान ने सोना से शादी कर ली थी।

यह भी पढ़ें- दिलीप और किशोर कुमार पर जान छिड़कती थी मधुबाला, लेकिन फिर भी परवान नहीं चढ़ी ये अनोखी प्रेम दास्तां

मधुबाला के मुंह और नाक से निकलता था खून

वैसे आपको बतातें चलें कि मधुबाला के दिल में छेद ही नहीं बल्कि उन्हें फेफड़ों में भी दिक्कत थी। इसी के साथ उन्हें एक और बीमारी थी। जिसकी वजह से उनके शरीर में जरूरत से भी ज्यादा खून बनता था। जो उनके नाक और मुंह से निकलता था। अपनी बीमारी के चलते वो लगभग 9 साल तक बिस्तर पर ही लेटी रही थीं। जिसके कुछ समय बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।