यह भी पढ़ें
IFFI 2024: साउथ स्टार शिवकार्तिकेयन कर रहे होते कोई छोटा-मोटा बिजनेस अगर ये शख्स न होता इनके साथ
इसका निर्माण दानेश ईरानी, विकेश भूटानी और शुजात सौदागर ने किया है। बोमन ईरानी ने अलेक्जेंडर दिनलारिस जूनियर के साथ मिलकर इसे लिखा है। मेहता बॉयज़ जल्द ही प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज होगी।
मेहता बॉयज़ की कहानी
यह फिल्म एक पिता और बेटे के रिश्ते की गहराई को छूती है, जहां पीढ़ियों के फासले, अलग विचारधाराएं और मर्दानगी की बदलती परिभाषा मुख्य मुद्दे हैं। दो दिन की कहानी के माध्यम से यह उनके रिश्ते में छुपे प्यार और तनाव को उजागर करती है। फिल्म मॉडर्न टाइम में परिवार के रिश्तों और पारंपरिक सोच को चुनौती देती है।हम 55वें IFFI में अपनी फिल्म का प्रीमियर देखकर बहुत रोमांचित हैं
बोमन ईरानी ने IFFI में फिल्म के प्रदर्शन के बारे में कहा, “द मेहता बॉयज़ एक ऐसी कहानी है, जिसे हर कोई महसूस कर सकता है- पिता, माता, बेटा, बेटी, बहन या भाई, सभी इससे जुड़ सकते हैं। फिल्म में बहुत गहरी भावनाएं हैं और यह बहुत ही दिल को छूने वाली है। हमारे लिए यह एक अविस्मरणीय पल है, और हम 55वें IFFI में अपनी फिल्म का प्रीमियर देखकर बहुत रोमांचित हैं। यह मेरी पहली डायरेक्टेड फिल्म है और IFFI में दर्शकों से मिल रही सराहना के लिए हम सभी बहुत आभारी हैं।” इस गाला प्रीमियर में फिल्म के कलाकार शामिल हुए, जिनमें एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बोमन ईरानी, को-राइटर अलेक्जेंडर दिनेलरिस जूनियर, एक्टर अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप, प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स के हेड निखिल मधोक, प्रोड्यूसर दानेश ईरानी और विकेश भूटानी शामिल थे। उनके साथ इनफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्ट मिस्ट्री (फिल्म्स) सुश्री वृंदा मनोहर देसाई और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ESG) की वाइस चेयरपर्सन डेलिलाह लोबो भी मौजूद थीं। नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्परेशन के जनरल मैनेजर अजय ढोके ने भी टीम को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें