तस्वीरों को साझा करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन लिखा, “बाल बाल बच गई।”
थ्रोबैक वीडियो से बटोरा ध्यान
कुछ समय पहले, श्रद्धा कपूर ने अपने 2024 की थ्रोबैक वीडियो साझा की थी। इस वीडियो मोंटाज में वह स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेती, दोस्तों संग होली मनाती और परिवार के साथ खास पलों का आनंद उठाती नजर आईं। श्रद्धा ने कैप्शन में मजेदार अंदाज में लिखा, “कोई मत बोलना कि पोस्ट लेट आया, क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच में सब माफ है। फरवरी प्लस मार्च 24 थ्रोबैक।”
श्रद्धा कपूर अपने पालतू कुत्ते ‘शायलो’ के साथ भी मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने शायलो की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की। इस तस्वीर में शायलो एक ट्रॉली बैग में बैठा नजर आया।
शायलो के साथ अभिनेत्री का खास रिश्ता
श्रद्धा कपूर अपने पालतू कुत्ते ‘शायलो’ के साथ भी मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने शायलो की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की। इस तस्वीर में शायलो एक ट्रॉली बैग में बैठा नजर आया।
श्रद्धा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “बैग पैक कर लिया और तैयार हूं, मगर इसका टिकट कहां है?” बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन और नीतू कपूर की फिल्म ‘याराना’ का गाना ‘तेरे जैसा यार कहां’ बज रहा था, जिसने तस्वीर को और खास बना दिया।
यह भी पढ़ें
Patrika Exclusive Interview: ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ एक्ट्रेस ‘Yami Gautam’ ने कहा- जितना कम लोग आपको जानते हैं, उतना ही…
पिछले पोस्ट में दिखा शायलो का खेल
श्रद्धा ने इससे पहले भी शायलो के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया था, जिसमें उनका प्यारा दोस्त दुपट्टा मुंह में दबाए खेलता नजर आया। श्रद्धा और शायलो की यह बॉन्डिंग उनके फैंस को खूब पसंद आती है।
साल 2024 में ‘स्त्री 2’ की शानदार सफलता
साल 2024 श्रद्धा कपूर के लिए बेहद खास रहा। उनकी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रही। फिल्म की सफलता ने श्रद्धा को एक बार फिर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल कर दिया। श्रद्धा कपूर अपने खूबसूरत अंदाज और मजेदार पोस्ट से लगातार अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं।