बॉलीवुड

Covid-19 की जंग में एकजुट हुए सिनेमा से लेकर खेलजगत के महान सितारे, करेंगे ये बड़ा काम

मनोरंजन और खेल जगत की हस्तियां तीन मई को आयोजित हो रहे एक डिजिटल समारोह में साथ आ रही हैं.
इसके जरिए कोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए पैसे जमा किया जाएगा

May 02, 2020 / 02:20 pm

Pratibha Tripathi

नई दिल्ली। पूरे देश दुनिया में तेजी से फैल रहा कोरोना आज के समय की सबसे गंभीर समस्या बन चुका है। चारो ओर सिर्फ महामारी का खौफ साफ नजर आ रहा है। जिसके चलते रोज ना जाने कितने लोगों की मौत हो रही है, तो हजारों लोग इसके संक्रमण के घेरे में आकर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

देश में महामारी को देखते हुए ल़ॉकडाउन फिर से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। इस बड़ी आपदा के समय में कई बड़ी हस्तियों ने दान देकर कई बड़े काम किए है। इस संकट काल में इनका योगदान बड़ा सराहनीय रहा है। लेकिन अब इन बॉलीवुड हस्तियों के साथ खेल जगत की हस्तियां भी इस जंग में साथ देकर एक बड़ा काम करने जा रही हैं।

तीन मई को आयोजित हो रहे एक डिजिटल समारोह में अब ये सभी हस्तियां एक साथ नजर आने वाली हैं। जिसके जरिए वो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के लिए चंदा जुटाने में अपना योगदान देंगे।

‘आई फॉर इंडिया’ नाम के कार्यक्रम के द्वारा देश के हर घर से चंदा जुटाया जाएगा। जिसके लिये ये बड़ी हस्तियों के नाम शामिल किए गए है। इस कार्यक्रम से जमा होने वाली राशि, राहत प्रयासों को समर्थन देने के लिए संगठन ‘गिव इंडिया’ द्वारा चलाए जा रहे ‘भारत कोविड प्रतिक्रिया कोष’ में दी जाएगी।

इन बड़े सितारों के द्वारा बनाए जाने वाले कार्यक्रम के तीन मकसद हैं : पहला घरों में बंद लोगों का मनोरंजन करना, दूसरा- अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को श्रद्धांजलि देना और उन लोगों के लिए पैसा जुटाकर मदद करना जो इस बड़ी आपदा के समय में बेरोजगार हो चुके है जिनके घर में ना अनाज है और ना ही पैसा इस कार्यक्रम के जरिए ऐसे लोगों की मदद की जाएगी।

चार घंटे तक चलने वाला यह कार्यक्रम तीन मई को दुनियाभर में फेसबुक पर लाइव होगा। इसमें करीब 85 भारतीय खिलाड़ी के साथ कई बड़ी हस्तियों के निजी संदेश प्रसारित किए जाएंगे।

इन सितारों में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के नाम जैसे आमिर खान, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन के साथ करीना कपूर खान, विद्या बालन, शबाना आजमी, ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा और लोगों के नाम शामिल हैं।

इसी के साथ अपने संगीत से हर दिलों में राज करने वाले एआर रहमान, ब्रायन एडम्स, मिंडी केलिंग, गुलजार, जावेद अख्तर, जे सीन, उस्ताद अमजद अली खान के साथ कई बड़े संगीतकारों के नाम शामिल है।

फरहान अख्तर, फराह खान, करण जौहर, किरण राव, जोया अख्तर और खेल के क्षेत्र से रोहित शर्मा, सानिया मिर्जा तथा विराट कोहली भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

‘गिव इंडिया’ के सीईओ ने कहा कि सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच पर इस समारोह का प्रसारण लाइव किया जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Covid-19 की जंग में एकजुट हुए सिनेमा से लेकर खेलजगत के महान सितारे, करेंगे ये बड़ा काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.