बॉलीवुड में सफलता न मिलने के कारण चंकी पांडे ने बांग्लादेशी इंडस्ट्री में रखे कदम
चंकी पांडे का असली नाम सुयश पांडे है। 26 सितंबर 1962 को जन्मे इस एक्टर ने अपना स्टेज नाम चंकी पांडे रख लिया था। 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके चंकी पांडे का एक समय बहुत बुरा था, जब साल 1987-1994 में उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। हालात ऐसे हो गए थे कि बॉलीवुड में उनका करियर दांव पर लग गया था। इसी आधार पर उन्होंने बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री को चुना। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए चंकी ने कहा था, “मैं जिस तरह की फिल्मों की तलाश में था, मुझे बॉलीवुड उस तरह का काम नहीं मिल रहा था। मैं बहुत कुछ खो चुका था और मेरी हिम्मत दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही थी। मेरे दोस्त ने मुझे बांग्लादेश में काम करने की सलाह दी, वो भी ऐसे समय में जब मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी। मुझे वहां अच्छे पैसे मिल रहे थे और मैंने वही किया। मैं खुशकिस्मत था कि मेरी फिल्में वहां सफल रहीं।” यह भी पढ़ें