scriptहिन्दुस्तान का होकर बांग्लादेश में पूजा जाता है ये सुपरस्टार, अमिताभ बच्चन बन करता है दिलों पर राज  | bollywood super star chunky pandey became amitabh bachchan of bangladesh film industry | Patrika News
बॉलीवुड

हिन्दुस्तान का होकर बांग्लादेश में पूजा जाता है ये सुपरस्टार, अमिताभ बच्चन बन करता है दिलों पर राज 

बांग्लादेश में सरकार की तख्तापलट के बाद सभी देशों की नजरें इसी मुद्दे पर टिकी हुई हैं। इसी बीच क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार चंकी पांडे को बांग्लादेश का अमिताभ बच्चन कहा जाता था।

मुंबईAug 08, 2024 / 08:41 am

Kirti Soni

Chunky Pandey

Chunky Pandey

बांग्लादेश की हालत पर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो चुका है। पूरी दुनिया की निगाहें इस देश पर हैं। वहां के लोग सड़कों पर हैं और प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। इसी बीच एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर की कहानी जिसे बांग्लादेश के लोगों ने इतना प्यार दिया कि वो वहां सुपरस्टार बन गया। उन्हें वहां अमिताभ बच्चन भी कहा जाता था। आइए बताते हैं चंकी पांडे की कहानी, जब बांग्लादेश ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।

बॉलीवुड में सफलता न मिलने के कारण चंकी पांडे ने बांग्लादेशी इंडस्ट्री में रखे कदम 

चंकी पांडे का असली नाम सुयश पांडे है। 26 सितंबर 1962 को जन्मे इस एक्टर ने अपना स्टेज नाम चंकी पांडे रख लिया था। 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके चंकी पांडे का एक समय बहुत बुरा था, जब साल 1987-1994 में उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। हालात ऐसे हो गए थे कि बॉलीवुड में उनका करियर दांव पर लग गया था। इसी आधार पर उन्होंने बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री को चुना। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए चंकी ने कहा था, “मैं जिस तरह की फिल्मों की तलाश में था, मुझे बॉलीवुड उस तरह का काम नहीं मिल रहा था। मैं बहुत कुछ खो चुका था और मेरी हिम्मत दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही थी। मेरे दोस्त ने मुझे बांग्लादेश में काम करने की सलाह दी, वो भी ऐसे समय में जब मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी। मुझे वहां अच्छे पैसे मिल रहे थे और मैंने वही किया। मैं खुशकिस्मत था कि मेरी फिल्में वहां सफल रहीं।”


Chunky Pandey


यह भी पढ़ें

ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे इस मिस्ट्री मैन को कर रही डेट, फोटो हुई वायरल, सामने आया सच

बांग्लादेशी इंडस्ट्री के ‘अमिताभ बच्चन’ चंकी पांडे 

चंकी पांडे ने बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री में जाने की वजह कुछ इस तरह बताई। कहा जाता है कि वहां के लोग चंकी को सुपरस्टार मानकर पूजने लगे थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि बांग्लादेशी में उनको भारत के अमिताभ बच्चन जैसा माना जाने लगा था। एक्टर सनी देओल ने भी ‘फूल और पत्थर’ जैसी बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया है।1987 में चंकी ने फिल्म ‘आग ही आग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। चंकी पांडे ने सबसे पहले 1995 में बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली बांग्लादेशी फिल्म ‘स्वामी केनो अश्मी’ रिलीज हुई थी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। बतौर लीड एक्टर उन्होंने 2-3 साल के अंदर इस इंडस्ट्री में करीब 6 फिल्मों में काम किया। चंकी की सभी फिल्में सुपरहिट हुई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हिन्दुस्तान का होकर बांग्लादेश में पूजा जाता है ये सुपरस्टार, अमिताभ बच्चन बन करता है दिलों पर राज 

ट्रेंडिंग वीडियो